भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम यूथ की आवाज में सहभागिता व सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि संस्था फेमिली हेल्थ इंडिया नई दिल्ली द्वारा गोदरेज के सहयोग से भिण्ड जिले के गोहद ब्लाक के गांव गुरीखा, खुमान का पुरा, सिंघवारी व हरीराम का पुरा में ‘जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्यÓ विषय पर समुदाय को जागरूक करने व जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विगत दो वर्षों से ‘यूथ की आवाजÓ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्थानीय समुदाय के साथ साथ विभिन्न विभागों जैसे नगरीय प्रशासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रकीय विभाग, एनएसएस, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, जनअभियान परिषद, स्काउट गाइड, महिला समूहों एवं विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत गठित शाशकीय अथवा गैर शासकीय समितियों की क्षमता वृद्धि व व्यवहार परिवर्तन की दिशा में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से परियोजना क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में संस्था द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने हेतु विभागों से आग्रह किया है। इसलिए उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में आपसे अपेक्षा है कि संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रमों में अपना सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।