किटी में भैरव बाबा के मेला में जवाबी भजन-कीर्तन का कार्यक्रम कल

भिण्ड, 01 सितम्बर। पूर्वमंत्री डॉ. राजेन्द्र प्रकाश सिंह के गृह ग्राम किटी में प्रतिवर्ष लगने वाला भैरों बाबा का मेला शनिवार तीन सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। मेला आयोजन समिति की ओर से शशि भूषण सिंह उर्फ छोटे चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के मुख्य अतिथि मप्र शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया होंगे। इस ऐतिहासिक मेले में तीन सितंबर की शाम सात बजे से प्रसिद्ध भजन, धार्मिक मुकाबला कीर्तन गायक कानपुर से श्रीमती क्रांति माला, इटावा से योगेश अजनबी की पार्टियों के जवाबी कीर्तन होंगे। आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है।