परिषद की पहली बैठक में शपथ व जनसंवाद कार्यक्रम के भुगतान पर पार्षदों ने की आपत्ति

वार्ड 17, पांच व दो के पार्षदों ने भुगतान के खिलाफ खोला मोर्चा

भिण्ड, 01 सितम्बर। गोहद नगर पालिका परिषद की पहली बैठक बुधवार को संपन्न हुई। जिसमें शपथ व जनसवाद कार्यक्रम के भुगतान को लेकर भाजपा पार्षद मंजू प्रमोद कामत ने अपने साथी पार्षद लाखन सिंह गुर्जर व गीता बहादुर सिंह गुर्जर के साथ विरोध दर्ज किया व इस कार्यक्रम के भुगतान पर अपनी आपत्ति जताई।
ज्ञात हो कि नगर पालिका सीएमओ सतीश दुबे ने शपथ का कार्यक्रम रखा व इसके कार्ड पूरे नगर में बंटवा दिए। भाजपा नेताओं के चार्ज लेने के बाद शपथ का विरोध किया तो कर्यक्रम की रूपरेखा बदलकर प्रथम जनसंवाद कार्यक्रम रख दिया व उसके भी कार्ड नगर में बंटवा दिए। मगर सीएमओ सतीश दुबे कार्यक्रम का शासकीय प्रोटोकॉल भूल गए व मंच के बैनर से मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री का फोटो नहीं लगवाया, मंच पर लगे बैनर से संपूर्ण कार्यक्रम कांग्रेस का नजर आया। इस मुद्दे को स्वतंत्र समय समाचार ने प्रमुखता से उठाया व सीएमओ से बात की तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए इसका भुगतान न करने की बात कही व मुझे इस कार्यक्रम की जानकारी न होना बताया। मगर परिषद की इस बैठक में कांग्रेस के इस कार्यक्रम का भुगतान शासकीय निधि से करने के लिए प्रस्ताव रखा जिसका पार्षदों ने विरोध किया।

इनका कहना है-

कांग्रेस का शपथ व जनसवाद कार्यक्रम का नगर पालिका निधि से भुगतान के लिए परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा, जिसका हमने विरोध किया व इस भुगतान पर अपनी आपत्ति दर्ज की।
मंजू प्रमोद कामत, पार्षद वार्ड 17 गोहद