किराने की दुकान से नगदी सहित 50 हजार कर माल चोरी, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 अगस्त। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड पर स्थित किराने की दुकान का ताला तोड़कर कर गत 21-22 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात चोर नगदी सहित 50 हजार का माल समेट ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कमलेश सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह यादव निवासी वार्ड क्र.आठ मौ ने पुलिस को बताया कि गत 21 अगस्त को वह हर दिन की भांति रात्रि नौ बजे के बाद अपनी दुकान को बढ़ाकर अपने घर चला गया। रात जब कमलेश को पता लगा कि उनकी दुकान की चोरी हो गई है, तो वह आनन-फानन में दुकान पर पहुंचा और देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े थे और नकदी सहित 50 हजार रुपए कीमती का माल अज्ञात चोर समेट ले गया था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।