ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में एनसीसी कैडेट बनने के लिए हुई जोर आजमाइश

भिण्ड, 23 अगस्त। ऋषीश्वर महाविद्यालय फूफ में सोमवार को 30 मप्र बटालियन एनसीसी भिण्ड के कर्नल सुमित पंत के मार्गदर्शन में एनसीसी बटालियर से पधारे भर्ती अधिकारी सूबेदार भवरलाल, हवलदार सुमेर सिंह एवं यशवंत सिंह की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीके शमा्र एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया व प्रो. गजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। जिसके तहत शारीरिक नापतौल के बाद दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि परीक्षण किए गए।
कर्नल सुमित पंत ने बताया कि एनसीसी से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में बोनस अंक दिए जाते हैं, वहीं सेना की नौकरी में एनसीसी के छात्रों को विशेष छूट दी जाती है। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स देश के विकास में भागीदार बनते हैं, वह आसानी से आर्मी या अन्य फोर्स में चले जाते हैं, क्योंकि उन्हें शुरू से ही जवानों की तरह प्रशिक्षित किया जाता है। प्रो. गजेन्द्र कुमार शर्मा ने एनसीसी से होने वाले लाभ के बाने में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ चन्द्रविंदु शर्मा, दधिराम शर्मा, सचिन शर्मा, अनूप कुमार शर्मा, मुनेश्वर शर्मा, गणपति शर्मा, योगेन्द्र व एनसीसी कैडेट सीनियर अण्डर आफीसर अनुराग शर्मा, अण्डर आफीसर सुरेन्द्र तोमर, पवन तोमर, सुरजीत सिंह, सूर्यकांत शर्मा, सचिन सिंह, अनुराग सिंह, अनूप गजरौलिया, निखिल सिंह, अमन भदौरिया, प्रशांत शर्मा, आदर्श शर्मा आदि मौजूद थे।