भिण्ड, 23 अगस्त। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में सत्र 2022-23 की एनसीसी भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं के शारीरिक व बौद्धिक क्षमताओं का परीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं को उनके बौद्धिक व मानसिक ज्ञान के लिए परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसमें से चुनिंदा कैडेटों की भर्ती की गई भर्ती को संपन्न कराने के लिए तीस मारखा बटालियन से सूबेदार राजवीर सिंह, सूबेदार मण्डल हवलदार बलवीर सिंह, हवलदार यशवंत सिंह ने छात्र-छात्राओं की भर्ती की। कैप्टन रविकांत सिंह ने चयनित छात्र-छात्राओं को एनसीसी के विषय के बारे में बताया कि किस प्रकार राष्ट्रीय कैडेट कोर देश के युवाओं के संपूर्ण व्यक्तितव का विकास व राष्ट्र निर्माण में सहायक है। महिला विंग के अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रभात तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता तथा देश के प्रति राष्ट्रभक्ति तथा अन्य समाजसेवी कार्यों के प्रति प्रेरित करती है। इस प्रक्रिया में सीनियर अंडर आफिसर बालकिशन बौहरे, अभिषेक प्रजापति, मानसी दुबे, काजल भदौरिया, सृष्टि जैन व अन्य कैडेट उपस्थित रहे।