भिण्ड, 23 अगस्त। सेंट्रल बैंक गोहद में सुबह 11:10 बजे पर भाग्य प्रसाद पुत्र गयादीन एचाया रोड वार्ड क्र.चार गोहद ने बैंक से 50 हजार रुपए निकाले। उसी समय घात लगाए बैठे 12-13 साल का लड़का कुर्ता की जेब से से रुपए निकालकर गायब हो गया। जिसे अंग्रेजी शराब की दुकान में लगे सीसी कैमरा में देखा है। शाखा प्रबंधक अनिता कुमारी ने बताया कि मैं अभी नई आई हूं, बैंक में अभी कुछ व्यवस्था ठीक नहीं है। जैसे सिक्योरिटी गार्ड नहीं है, सीसी कैमरे में सही जगह पर नहीं लगे, अलार्म भी चालू नहीं है।