भिण्ड, 21 अगस्त। शहर के गौरी किनारा रोड पर स्वच्छ भिण्ड शहर स्वस्थ भविष्य के तहत सोमवार को सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सुनील बाल्मीकि पूर्व राज्यमंत्री, वार्ड क्र.19 के सौरव राजावत, वार्ड क्र.18 के हाजी अलीम, सफाई दरोगा आनंद, महेश दरोगा, राकेश बघेल, राम श्रीवास, अनीश खान, पवन बाल्मीक विशेष रूप से मौजूद रहे। सफाई सैनिक भागीरथ, बंटू, चुटकन, श्रीचंद, सूरज, जलदेवी, लक्ष्मी आदि ने सफाई कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात इकट्ठा किया गया कचरा ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर नियत स्थान पर भिजवाया गया। सफाईकर्ताओं ने बताया कि इसी तरह रोजाना अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।