भिण्ड, 21 अगस्त। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे तथा एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के निर्देशन मे संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मशरूका की बरामदगी हेतु चल रहे अभियान के तहत गोहद चौराहा थाना पुलिस ने गत गुरुवार को ग्राम रामपुरा से मुखबिर सूचना पर से चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी फौजी उर्फ फौजदार उर्फ सोनू पुत्र लाखन बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम रामपुरा थाना गोहद को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर दो चांदी की करधौनी, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी का गुच्छा कुल कीमत 60 हजार रुपए का बरामद किया है। आरोपी की गिरफ्तार में थाना प्रभारी गोहद चौराहा निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक उपेन्द्र सिंह धाकड़, सउनि बाबूसिंह जादौन, एचसी राकेश, आरक्षक रामकुमार, तिलक, अमरदीप, मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।