आवेदकों को खतरा ना होने से नवीन शस्त्र लाईसेंस के 40 लंबित आवेदन नस्तीबद्ध

भिण्ड, 17 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने आम्र्स शाखा में कई वर्षों से लंबित नवीन शस्त्र लाईसेंस के आवेदन पत्रों का अवलोकन कर विचारोपरांत 40 आवेदनों को आयुद्ध नियम 2016 की कण्डिका 12 एवं मप्र शासन गृह विभाग की ज्ञाप 26 मार्च 2011 के प्रावधान अनुसार आवेदकों को कोई विशेष खतरा नहीं होने के कारण निरस्त किए गए हैं। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी (आम्र्स शाखा) जिला भिण्ड में नवीन शस्त्र लाईसेंस हेतु कई वर्षों से आवेदन पत्र लंबित हैं। उक्त लंबित आवेदन पत्र संज्ञान में आने पर आयुद्ध नियम 2016 एवं शासन प्रावधानानुसार 40 आवेदन पत्रों को नस्तीबद्ध किए गए हैं।

सदभावना दिवस प्रतिज्ञा आज

भिण्ड। प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता था। 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा 18 अगस्त को सुबह 11 बजे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी शासकीय कार्यालयों में प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।