मेले के टीनशेड में फांसी पर लटका प्रौढ़ का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 11 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मेला ग्राउण्ड के टीनशेड में एक प्रौढ़ व्यक्ति का शव फांसी पर लटका मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विपिन पुत्र फेरन सिंह बघेल उम्र 38 साल निवासी हरवंश की खोड़ वार्ड क्र.35 थाना देहात ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके फूफा के लड़के कमलेश उर्फ थानेदार सिंह पुत्र रामदयाल सिंह बघेल उम्र 42 साल निवासी हरवंशं की खोड़ का शव मेला ग्राउण्ड भिण्ड के टीनशेड में साफी के फंदे से बनी फांसी में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। मृतक ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया या फिर किसी ने उसकी हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया है, फिलहाल पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी हुई है।