गंभीर रूप से घायल राजू को किया ग्वालियर रैफर, मर्ग कायम
भिण्ड, 11 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत सरकारी इमाम बाड़ा भिण्ड में रंगदारी को लेकर अज्ञात बदमाशों ने चार लोगों के साथ मारपीट कर गोली बारी कर दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शकील खान पुत्र मेंहदी हसन उम्र 28 साल निवासी सरकारी इमामबाड़ा भिण्ड ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी कि रंगदारी को लेकर दोपहर में कुछ बदमाशों ने उसके घर के बाहर उसके साथ मारपीट कर दी। जब फरियादी का भाई राजू खान, चाचा रहीश और पंगे उर्फ नूर वक्स उसे बचाने आए तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस गोली बारी में चाचा पंगे उर्फ नूर बक्स के सिर में गोली लगने से उसकी मौके ही मौत हो गई तथा भाई राजू खान के सिर में बांई तरफ गोली लगी और चाचा रहीश के दाहिने हाथ की उंगली में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां राजू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।