गांव में घुसा घायल हिरण, समय पर उपचार नहीं मिलने से हुई मौत

भिण्ड, 08 अगस्त। लहार थाना अंतर्गत ग्राम राहुवली उवारी में घायल अवस्था में दौड़ता हुआ एक हिरण घुस आया। घायल हिरण को तड़पता देख ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी, लहार पुलिस और बन कर्मियों के देर से पहुंचने के कारण समय पर हिरण को उपचार नहीं मिल पाया और उसकी मौत हो गई। मृत हिरण के शव को वन कर्मी एवं पुलिस स्टाफ ग्रामीणों का पंचनामा बनवा कर उठा लाए।
गांव के निवासी अनुपम सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन को सूचना देने के बाद हिरण कई घण्टों तक घायल अवस्था में तड़पता रहा और डॉक्टर उपचार के लिए नहीं पहुंचे। यदि समय पर डॉक्टर उपचार के लिए पहुंच जाते तो घायल हिरण के प्राण बच सकते थे। सामाजिक कार्यकर्ता संतोष चौहान ने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि सूचना प्राप्त होने पर भी प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, समय पर घायल हिरण को उपचार सुविधा मुहैया नहीं हो पाई थी।