पति सहित चार लोगों के विरुद्ध आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज

विवाहिता ने फांसी लगाकर की थी आत्म हत्या

भिण्ड, 06 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत अम्बेडकर नगर भिण्ड निवासी एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद उसके ससुरालीजनों के विरुद्ध धारा 306, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज क लिया है।
देहात थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरविन्द्र गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 अप्रैल को अम्बेडकर निवासी श्रीमती सुमन पत्नी अनुभव निगम उम्र 28 साल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग क्र.32/22 दर्ज कर जांच में लिया गया था। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका उसके ससुरालीजन आए दिन प्रताडि़त करते थे, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के उपरांत उसके पति अनुभव, ससुर राजेश, सास सुमन एवं देवर अजय निगम निवासी अम्बेडकर नगर भिण्ड के विरुद्ध आत्म हत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया है।