लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

भिण्ड, 22 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने मतदाता पुनरीक्षण पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर पीसीओ जनपद पंचायत रौन सुरेश जाटव एवं प्राधिकृत कर्मचारी सचिव ग्राम पंचायत रेवजा विकास खण्ड रौन सत्यपाल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लहार द्वारा आपको ग्राम पंचायत रेवजा जनपद पंचायत रौन की मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। जनपद पंचायत रौन की ग्राम पंचायत रेवजा के 256 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में छोड़ दिए जाने से रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लहार द्वारा कट्रोल टेवल खोलने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। परंतु आपके द्वारा प्राधिकृत कर्मचारी के कार्यों का पर्यवेक्षण नहीं किया, जिससे चेक लिस्ट की संघन जांच एवं भौतिक सत्यापन तथा त्रुटि सुधार नहीं हो सका। जिससे ग्राम पंचायत रेवजा के 256 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गए और आपने वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया जो घोर लापरवाही है। आपके विरुद्ध मप्र पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9(4) के तहत दण्डनीय कार्यवाही क्यों ना की जाए। कलेक्टर ने तीन दिवस के अंदर सप्रमाण जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है।