योग हमारे जीवन को सुचारू रुप से चलाने की एक कड़ी है

भिण्ड, 21 जून। मप्र शासन के आदेशानुसार मंगलवार को शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। यह कार्यक्रम क्रीड़ा अधिकारी अरविंद गोरखपुरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आदित्य दुबे, अदिति भदौरिया, मोहिनी बघेल व अंशुल हरिऔध, विश्वविद्यालय योग प्रतियोगिता में खेले हुए छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता की।


मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि योग हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है। योगाभ्यास में प्रो. सुनील त्रिपाठी प्रो. आरए शर्मा, प्रो. कमला नरवरिया, प्रो. अभिषेक यादव, प्रो. केके रायपुरिया, प्रो. राकेश तोमर, प्रो. गजेन्द्र सिंह, प्रो. रामनरेश सिंह, प्रो. ममता भदौरिया, प्रो. हेमंत दुबे, प्रो. आशुतोष, प्रो. शुभकामना, प्रो. प्रभा तिवारी, प्रो. कल्पना कुलश्रेष्ठ एवं मनोज कुमार चौधरी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया।