वैश्विक महामारी के इस कठिन समय में योग से रहें निरोग

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भिण्ड, 21 जून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा जिला न्यायालय भिण्ड, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड तथा उपजेल मेहगांव में ‘मानवता के लिए योग’ थीम के अंतर्गत योगाभ्यास शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला न्यायालय परिसर भिण्ड में योगाभ्यास शिविर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में संचालित किया गया, जिसमें समस्त न्यायाधीशगण एवं शासकीय अधिवक्ता जगदीश प्रसाद दीक्षित सहित अन्य अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन के सहयोग से शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया, जिससें विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य ने भारी संख्या में एक साथ योगाभ्यास किया एवं निरंतर योगाभ्यास करने का संकल्प लिया।
इसी प्रकार से उपजेल मेहगांव में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों तथा उपस्थित जेल स्टाफ को प्रशिक्षित योगाचार्य ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास सिखाए गए तथा निरंतर योगाभ्यास करने को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड सौरभ कुमार दुबे, उपजेल अधीक्षक मेहगांव रामगोपाल पाल, सहायक ग्रेड-2 जिविसेप्रा भिण्ड दर्शन सिंह नरवरिया एवं पीएलव्ही गणेश प्रसाद पाराशर शिविरों में उपस्थित रहे।