दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, दो घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 17 जुलाई। जिले देहात, दबोह एवं गोहद थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों ही मामलों अपराध दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत रेहला वाली पुलिया के पास हुई दुर्घटना के फरियादी दिलीप पुत्र रामविलास शर्मा निवासी जामना भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात्रि में उसके चाचा मोहित शर्मा उम्र 22 साल अपने दोस्त शिवप्रताप सिंह भदौरिया के साथ मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे लाल रंग के 575 महिन्द्रा ट्रैक्टर क्र. एम.पी.30 एम.बी.7740 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे बाईक में टक्कर मार दी, जिससे मोहित शर्मा की मौके पर मौत हो गई तथा शिवप्रताप सिंह भदौरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत विगत 11 जून को दुर्घटना में घायल हुए मान सिंह पुत्र भुजबल कुशवाह उम्र 60 निवासी ग्राम परेछा की गत दिवस ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जेएएच ग्वालियर केजुएलिटी में पदस्थ मेडिकल ऑफीसर डॉ. सचिन की सूचना पर से मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत न्यू कुशवाह होटल के पास गोहद में हुई दुर्घटना के फरियादी रामसिया पुत्र नत्थीलाल कडेरे उम्र 37 साल निवासी वार्ड क्र.16 गोहद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को उसकी मां कैलाशीबाई अपने काम से पैदल कहीं जा रही थी तभी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.9281 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं, उन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।