मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना शिविर में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ

भिण्ड, 07 अप्रैल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोनाकाल में अगस्त 2020 में स्थगित की गई विद्युत बिल की बकाया राशि को माफ करने की घोषणा के साथ ही गुरुवार को गोरमी नगर के विद्युत मण्डल कार्यालय में ऐसे उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों को माफ किया गया एवं उनको विद्युत मण्डल द्वारा माफ की गई राशि का प्रमाण पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों राहत योजना कार्यक्रम में भाजपा के जिलामंत्री राजकुमार जैन एवं मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने उपभोक्ताओं को शिवराज सरकार द्वारा दिए गए माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर जिला मंत्री राजकुमार जैन ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय बेहद सराहनीय है, इससे गरीब उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गांव, गरीब, किसान के हित की हमेशा चिंता करते हैं। इसीलिए उन्होंने कोरोना काल की जो विद्युत बिलों की वसूली थी उसको मप्र सरकार ने स्थगित कर दिया हैं, इसके लिए हम प्रदेश सरकार के आभारी हैं। इस अवसर पर विद्युत मण्डल के उपयंत्री यादवेन्द्र सिंह, साहिब सिंह नरवरिया, अभिषेक भदौरिया, राठौर बाबू सहित विद्युत मण्डल के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।