36 अधिकारियों पर 500 रुपए प्रति शिकायत लगाया अर्थदण्ड

सीएम हैल्पलाईन की शिकायत में लापरवाही बरतने वालों पर की गई कार्रवाई

भिण्ड, 24 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण की समीक्षा में कम पाई गई प्रगति एवं बार बार दिए गए निर्देशों के बावजूद भी शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले 36 अधिकारियों पर प्रति शिकायत 500 के मान से अर्थदण्ड लगाया है।
जिन अधिकारियों पर अर्थदण्ड लगाया गया है उनमें प्रबंधक एमपीईबी भिण्ड शहरी की 18 लंबित शिकायतें, उप महाप्रबंधक लहार की आठ, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी लहार की छह, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी गोरमी की तीन, जेई एमपीईबी अटेर की तीन, कनिष्ठ यंत्री मेहगांव की तीन, सहायक यंत्री एमपीएमके व्हीव्हीसीएल गोहद शहरी की तीन, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी कीरतपुरा गोहद की तीन, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी अमायन की दो, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण की दो, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी मिहोना की दो, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी ऊमरी की दो, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी असवार की एक, उप महाप्रबंधक गोहद की एक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अटेर की 11, तहसीलदार मेहगांव की पांच, तहसीलदार लहार की दो, नायब तहसीलदार मिहोना की एक, सीएमओ छह, सीएमओ गोहद की चार, सीएमओ आलमपुर चार, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी रौन की तीन, सीएमएचओ की तीन, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी फूफ की दो, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी अटेर की एक, सिविल सर्जन भिण्ड की एक, कार्यपालन यंत्री भिण्ड की आठ, डीपीओ की एक, सीडीपीओ भिण्ड शहरी की एक, बाल विकास परियोजना अधिकारी मौ की एक, वन परिक्षेत्र अधिकारी भिण्ड की दो, डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड की एक, बीईओ अटेर की एक, प्राचार्य पॉलिटेकनिक कॉलेज भिण्ड की एक, प्राचार्य आईटीआई भिण्ड की एक, सीएमओ भिण्ड की एक शिकायत लंबित होने पर प्रति शिकायत 500 रुपए के मान से अर्थदण्ड लगाया है। साथ ही निर्देशित किया है कि उक्त राशि संबंधित अधिकारी अपने-अपने स्तर से जिला रेडक्रास सोसाइटी भिण्ड के खाते में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा कराकर पावती उपलब्ध कराएं।