एक शस्त्र लाईसेस निलंबित

भिण्ड, 24 मार्च। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के प्रतिवेदन पर से आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17(3) बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी राजेन्द्र पुत्र नाथूराम सोनी निवासी महावीर गंज भिण्ड के नाम शस्त्र लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

189 स्थलों पर होगा 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण

भिण्ड। 23 मार्च से प्रारंभ हुए स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान भिण्ड शहरी के आठ सत्र स्थलों जैसे माध्यमिक विद्यालय कॉटनजीन, माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुरा, शासकीय बुनियादी, माध्यमिक विद्यालय, साधना विद्या निकेतिन देहात थाने के पीछे, जिला चिकित्सालय भिण्ड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवानीपुरा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमपुरा सहित जिला भिण्ड की 181 स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों पर 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा ने जिले के आमजन से अपील की है कि पुन: उन्हीं स्वास्थ्य संस्थाओं, स्कूलों पर टीकाकरण किया जाएगा। वे अपने-अपने 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों पर जाकर आवश्यक रूप से कराएं। जिससे शत-प्रतिशत की लक्ष्य की प्राप्ति होकर बच्चों को भी कोविड महामारी से सुरक्षित किया जा सके।