एमजेएस कॉलेज परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 03 मार्च। शा. एमजेएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनूप श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छ भारत के मिशन को पूर्ण करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हुए स्वयं सेवकों ने ग्रीन एण्ड क्लीन भिण्ड का प्रण लिया तथा महाविद्यालय परिसर व्यर्थ प्लास्टिक पॉलिथीन को जला कर नष्ट किया। प्राचार्य ने सभी स्वयं सेवक एवं कार्यक्रम अधिकारी को इस कार्य को और सफलतापूर्वक आगे निरंतर चलने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि जब स्वच्छ वातावरण होगा तभी स्वस्थ रह सकेंगे और स्वच्छ प्राणवायु भी हमारे वातावरण को मिलेगी। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपना घर, मोहल्ला एवं समुदाय को स्वच्छ रखें। स्वच्छता अभियान में रोहित, रचना, हर्ष चौहान, अस्मिता, रितु हरिऔध, शिवम गजरोलिया, हेमंत कुमार, अभिषेक श्रीवास, अंशुल हरिऔध के साथ-साथ अन्य स्वयं सेवक मौजूद थे।