भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 03 मार्च। आलमपुर के समीप ग्राम सिमिरिया में हनुमानजी के मन्दिर पर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा आलमपुर कस्बे में स्थित प्रचीन हरिहरेश्वर बड़ी माता मन्दिर से शुरू हुई और आलमपुर कस्बे के प्रमुख मार्गों से भ्रमण करती हुई ग्राम सिमिरिया में हनुमानजी के मन्दिर पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जहां बालिकाएं व महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थीं, तो वहीं युवा एवं बच्चे डीजे बैण्ड पर बज रहे धार्मिक गानों पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा नौ मार्च तक आयोजित की जाएगी और हवन पूजन के पश्चात दस मार्च को विशाल भण्डारा होगा। भागवत कथा का आयोजन युवा भाजपा नेता धर्मेन्द्र शर्मा ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें पारिक्षित श्रीमती शारदा देवी-स्व. अशोक कुमार शर्मा बनी हैं।
प्रथम दिन कथा वाचक पं. सतीश कौशिक महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भगवान की कथा हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। कथा श्रवण करने से कई जन्मों के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसलिए हर व्यक्ति को भगवान की कथा श्रवण करना चाहिए।