जवरन सरसों की फसल काटने को लेकर महिला परेशान

भिण्ड, 02 मार्च। गोरमी थाना क्षेत्र के हीरापुरा गांव की निवासी महिला गिरजा देवी ने शिकायती आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उसके सर्वे क्र.403/1 रकवा 0.51 में खड़ी सरसों की फसल को जबरन काटने का आरोप लगाते हुए आवेदन मे पप्पू पुत्र रामसिंह तथा उसका भाई निवासी ग्राम पीपरी, श्याम सुदंर पुत्र राम अबतार निवासी हसनपुरा, ज्योति पुत्री रायसिंह, रायसिंह पुत्र जगन्नाथ, प्रदीप पुत्र रायसिंह, नेपाल पुत्र जगन्नाथ, सोनकली पत्नी रायसिंह, लाली पत्नी नेपाल सिंह ने एकराय होकर प्रार्थिया के उपरोक्त सर्वे नंबर पर खड़ी सरसों की फसल 26 फरवरी 2022 को काटकर अपने ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले जाने लगे तभी प्रार्थिया और उसका पुत्र सौरभ, अंकित एवं पुत्री अंजली मौके पर पहुंचे तो आरोपीगणों ने गाली गलोज करते हुए कहा कि सामने आए तो ट्रेक्टर का पहिया चढ़ा देंगे और मेरी सरसों की फसल लूट कर ले गए।
इसी संदर्भ में प्रार्थिया के उपरोक्त प्रकरण के संबध में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 मेहगांव के प्रकरण क्र.177/2021 रायसिंह बनाम जगन्नाथ में रायसिंह द्वारा प्रस्तुत स्टे आवेदन न्याय निर्णय दि. 23 फरवरी 2022 को इस आदेश के साथ खारिज किया गया कि पिता की मृत्यु के बाद ही पुत्र को संपत्ति में हिस्सेदारी मिलती है। इसलिए आरोपीगणों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर निष्पक्ष न्याय की गुहार लगाई है।

इनका कहना है-

पारिवार विवाद का यह मामला हमारे संज्ञान में है, बहुत जल्द ही इसको सुलझा दिया जाएगा।
सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी गोरमी