गोहद में सामाजिक समरसता का केन्द्र बनेगा भोनपुर

श्रीराम कथा एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 25 फरवरी। गोहद तहसील का भनपुरा गांव जो कि भिण्ड-मुरैना जिले की सरहद पर बसा हुआ है, यहां माता चिल्लसनदेवी, श्रीकृष्ण, शिव परिवार, खाटू श्याम, वेद व्यास, सिलार बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्रीराम कथा का आयोजन 28 फरवरी से होगा। जिसका समापन भण्डारा प्रसादी के साथ नौ मार्च को किया जाएगा। यहां श्रीराम कथा का आयोजन पं. किशोरचन्द्र जी रामायणी की वाणी से किया जा रहा है, जिसमें पारीक्षत बदन सिंह तोमर दद्दू-श्रीमती कमला देवी हैं।
गोहद सिंचाई विभाग विश्राम गृह पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बदन सिंह तोमर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, रमेश सिंह तोमर, ब्रजेश तोमर, अनिल तोमर, जण्डेल तोमर, अशोक तोमर, रामौतार तोमर, गुड्डू तोमर, पटेल तोमर ने बताया कि गोहद तहसील का भोनपुरा गांव ऐतिहासिक गांव है, यहां कर्ण का जीवन व्यतीत हुआ। भोनपुरा गांव में आयोजित श्रीराम कथा एवं मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी समाज के लोगों का है। इसमें 28 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो भव्य एवं ऐतिहासिक होगी। जिसमें सभी जाति की महिलाएं-पुरुष शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रम में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव चार मार्च को होगा, पांच मार्च को 2018 के पदयात्रा के सरंक्षक जिन्होंने जनजागरण का कार्य किया एवं भागवत का सफल आयोजन किया और मन्दिर निर्माण का संकल्प साकार किया, उनका सम्मान किया जाएगा। बाबन, बीसा, चौरासी एवं माता चिल्लासन देवी न्यास भोनपुरा ग्वालियर-चंबल संभाग ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।