संदीप शास्त्री समाज रत्न से सम्मानित

भिण्ड, 24 फरवरी। भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में मेहगांव जैन मन्दिर में 18 से 23 फरवरी तक श्री 1008 मज्जिनेन्द आदिनाथ जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महेत्ससवके मुख्य संयोजक संदीप शास्त्री मेहगांव को सकल जैन समाज मेहगांव द्वारा गणाचार्य विराग सागर महाराज के सानिध्यम में समाज रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शांतकुमार जैन, कमलेश जैन, राजेन्द्र प्रसाद, मुकेश जैन, नरेश जैन, अंकित जैन, अभिषेक जैन आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

दीक्षा जयंती समारोह में 27 को घिरोर जाएंगें श्रृद्धालु

भिण्ड। गणाचार्य विराग सागर महाराज के शिष्य मप्र शासन के राजकीय अतिथि मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज के 11वें मुनि दीक्षा जयंती के अवसर पर 27 फरवरी को सेकड़ों की संख्या में श्रृद्धालुगण उत्तरप्रदेश की नगरी घिरोर जाएंगें। जानकारी देते हुए मनोज जैन ने बताया कि मेडिटेशन गुरू ने 11 वर्ष पूर्व सोनागिरि में गणाचार्य विराग सागर महाराज से मुनि दीक्षा ली थी, जिसे घिरोर के श्रावकगण मुनि दीक्षा को उपकार दिवस के रूप में 27 फरवरी रविवार को मना रहे हंै। जिसमें सेकड़ों की संख्या में भक्तजन अनेकों स्थानों से बढ़ी संख्या में घिरोर जाएंगे।