भिण्ड, 22 फरवरी। राज्य शिक्षा केद्र के निर्देशानुसार जिला परियोजना समन्वयक एवं संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में शाला प्रबंधन समितियों को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर एमटी प्रशिक्षित करने हेतु जिले के समस्त जनशिक्षकों को डीआरजी के रूप में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षित एसआरजी राखी त्रिपाठी एवं मधुकांता चौहान, एपीसी शैलेश त्रिपाठी, एपीसी अकादमिक संदीप सिंह कुशवाह ने उपस्थित जनशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
एपीसी अकादमिक संदीप सिंह कुशवाह ने बताया कि ये प्रशिक्षित जनशिक्षक 25 फरवरी को अपने-अपने जन शिक्षा केन्द्रों पर प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, तदुपरांत यह सभी प्रशिक्षित प्रधानाध्यापक शाला प्रबंधन समितियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से जहां एक ओर शाला प्रबंधन समिति को सशक्त किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर छह से चौदह वर्ष के बच्चों के मौलिक अधिकार, नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के बारे में भी परिचित कराया गया।
एपीसी शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि यदि समुदाय की सहभागिता विद्यालय में होगी तो विद्यालय निश्चित तौर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकेगा, उन्होंने बताया कि शाला प्रबंधन समिति ने उसी विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के माता-पिता को शामिल किया जाता है। यदि माता-पिता अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति चिंतित होंगे, तो निश्चित तौर पर उस विद्यालय का कायाकल्प किया जा सकता है। राज्य से प्रशिक्षित एसआरजी मधुकांता चौहान एवं राखी त्रिपाठी ने उपस्थित सभी जनशिक्षकों को प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति के गठन, बच्चों के अधिकार, शाला प्रबंधन समिति के कार्य, आईवीआरएस टोल फ्री नं.8604-8604-85 की उपयोगिता, बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी तत्व, एसएमसी सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण, आदि के बारे में विस्तार से बताया, प्रशिक्षण को जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर परमाल सिंह कुशवाह, बरुण सिंह भदौरिया, राकेश राजपूत, अमरनाथ सेठ, कांति कुशवाह, श्याम किशोर भारद्वाज, डाइट के पीपी पचौरी, अशोक शर्मा, वीसी राजपूत, जिला शिक्षा केन्द्र से विवेक शर्मा, संदीप कुशवाह, शैलेश त्रिपाठी, जनशिक्षक धर्मेन्द्र महेश्वरी, भूपेन्द्र कुशवाह, संतोष शर्मा, राघवेन्द्र तोमर, आकाश बौहरे, सत्यभान गुर्जर, राजीव भदौरिया सहित सभी विकास खण्डों के जनशिक्षक उपस्थित रहे।