महाविद्यालय मेहगांव में प्रोसेफरों के डेली अपडाउन से पढ़ाई चौपट

भिण्ड, 20 फरवरी। शा. महाविद्यालय मेहगांव में पदस्थ प्रोफेसर सहित समस्त स्टाफ के लेट लतीफ आने की खबर आए दिन चर्चा में सुमार हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक व्यवस्था पर असर पड़ता है। बीते समय में कोरोन काल की महामारी की आशंका के चलते सभी स्कूल कॉलेज सरकार को मजबूरन बंद करने पड़े, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन घर पर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ा, मगर कुदरत के करिश्मे से कोरोना काल पर अंकुश लगने के बाद जन जीवन पुन: सामान्य होने जा रहा है तथा स्कूल कॉलेज पुन: अपने दरवाजे खोलकर छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने हर हाल में कोशिश करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना लिए प्रयास रत हैं। वहीं मेहगांव महाविद्यालय मे शिक्षण कार्य के लिए जिम्मेदार डेली अपडाउन के चक्कर में शिक्षण व्यवस्था को बदहाल बनाने से नहीं चूक रहे हैं। डेली अपडाउन के चक्कर में लेट आना और जल्दी कॉलेज छोड़कर चले जाना ही इनकी नियती का हिस्सा बन गया, जबकि शासन-प्रशासन के आदेशानुसार सबसे महत्वपूर्ण शिक्षण व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु स्थानीय आवास की व्यवस्था पर जोर दिया है।