परिश्रम और सयम से ही उपलब्धी संभव : न्यायमूर्ति

गोहद अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

भिण्ड, 19 फरवरी। अभिभाषक संघ गोहद का शपथ ग्रहण समारोह नया बस स्टैण्ड स्थित देव वाटिका में महामण्डलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में एवं मुख्य अतिथि न्यायाधिपति दीपक कुमार अग्रवाल मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर, सम्मानित अतिथि न्यायाधिपति सतीश कुमार शर्मा मप्र उच्च न्यायालय ग्वालियर, अध्यक्षता एमपीएस रघुवंशी अतिरिक्त महाधिवक्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ। यहां न्यायमूर्ति दीपक अग्रवाल द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंच पर रोहित मिश्रा, दिनेश चन्द्र थपलियाल, राजेश शुक्ला, जयप्रकाश मिश्रा उपस्थित थे। संचालन रवि मुदगल एडवोकेट ने किया, यहां अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


गोहद अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक अग्रवाल ने कहा कि गोहद अधिवक्ता और न्यायाधीश में अच्छे तालमेल का उदाहरण सदैव मिलता रहता है, अधिवक्ताओं को न्यायाधीशों से सदैव तालमेल बिठाकर रहना चाहिए, न्यायदान आपसी समन्वय के बिना संभव नहीं है, परिश्रम और सयम के बिना उपलब्धि संभव नहीं है, अगर आप परिश्रम करेगे तो सफलता आपके कदम अवश्य चूमेगी, कानून का निरंतर अध्ययन ही निपुणता का प्रतीक है। छोटे शहरों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुस्तकालय के विस्तार पर ध्यान देना चाहिए। पुस्तकालय में किताबों के संग्रह पर ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमपीएस रघुवंशी ने कहा कि संविधान में तीन स्तंभ में न्याय पालिका महत्वपूर्ण कड़ी है, वहीं अधिवक्ताओं का भी महत्वपूर्ण स्थान है, न्यायदान में अधिवक्ता महत्वपूर्ण कड़ी है, अधिवक्ता पर अच्छे जज का निर्माण का भी दायित्व होता है, वह निर्माण व संधारण का भी कार्य करता है।
यहां श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि न्यायमूर्तिगण भी ईश्वर का कार्य कर रहे हैं, अदालत भी न्याय का मन्दिर है, अधिवक्ता भी धर्म भजन और परोपकार का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कमलेश शर्मा, हरनारायण माहोर, राकेश भटेले, राघव शुक्ला, पवन भटेले, पवन श्रोती ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। यहां गोहद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय, गोहद एसडीएम शिवम शर्मा, एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी, भगवती प्रसाद राजौरिया, राकेश गुप्ता, नरेन्द्र श्रीवास्तव, महेश श्रीवास्तव, गब्बर सिंह गुर्जर, दीवान सिंह गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, अरविंद शर्मा, रवि बाजपेयी, रविरमन बाजपेयी, सुनील कांकर, धर्मेन्द्र पाण्डे, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, विकास कांकर, प्रवीण गुप्ता, गोपाल पचौरी, शहजाद खान, ऊदल सिंह गुर्जर, यजवेन्द्र श्रीवास्तव, कर्षकांत शुक्ला, आशीष मुदगल, जयप्रकाश मिश्रा, अशोक जादौन, रामेन्द्र कौरव उपस्थित थे।