चना, सरसों एवं मसूर के भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध
भिण्ड, 19 फरवरी। प्रमुख सचिव मप्र शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा 21 जनवरी में दिए गए निर्देशानुसार ही चना, सरसों, मसूर हेतु कृषकों के पंजीयन पांच मार्च तक किए जाएंगे। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु कृषकों के पंजीयन हेतु जिले में जिला उपार्जन समिति की अनुशंसा पर पंजीयन केन्द्र निर्धारित किए गए है। गेहूं के कृषकों के पंजीयन हेतु निर्धारित केन्द्रों पर ही रबी विपणन वर्ष 2022-23 में चना, सरसों एवं मसूर के पंजीयन भी केन्द्रों पर किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने आदेश जारी कर बताया कि अटेर तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नावली वंृद्रावन, सेवा सहकारी संस्था अटेर, सेवा सहकारी संस्था दुल्हागन, गोरमी तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था गोरमी, सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा, सेवा सहकारी समिति मानहढ़, माढैऩ, गोहद तहसील के अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा, सेवा सहकारी संस्था बाराहेड़, सेवा सहकारी संस्था एण्डोरी, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, सेवा सहकारी संस्था नौनेरा, सेवा सहकारी संस्था गुरीखा, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति चितौरा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पिपरसाना, सेवा सहकारी समिति छीमका, प्राथमिक कृषि साख सहाकरी संस्था ऐनो, सेवा सहकारी संस्था सुहांस, भिण्ड नगर में विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, भिण्ड तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था बिरधनपुरा, सेवा सहकारी संस्था फूफ, सेवा सहकारी संस्था ऊमरी, सेवा सहकारी संस्था दीखतन का पुरा, सेवा सहकारी संस्था चरथर, श्रीराम स्वसहायता समूह लहरोली, सेवा सहकारी संस्था नहारा, सेवा सहकारी संस्था बिछौली, सेवा सहकारी संस्था जवासा, मेहगांव तहसील के अंतर्गत विपणन सहकारी मेहगांव, सेवा सहकारी संस्था अमायन, सेवा सहकारी संस्था गाता, सेवा सहकारी समिति सिमार, मिहोना तहसील के अंतर्गत प्राथमिक सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा, सेवा सहकारी समिति काथा, मौ तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था जमदारा, विपणन सहकारी संस्था मौ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था देगवां, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था छेंकुरी, रौन तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा, लहार तहसील के अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार, सेवा सहकारी संस्था वैशपुरा, सेवा सहकारी संस्था दबोह, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था महुआ, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था अंधियारी, सेवा सहकारी संस्था अमहा आलमपुर, सेवा सहकारी समिति मुरावली में संस्था परिसर में पंजीयन किए जाएंगे।
कृषकों के पंजीयन शासकीय कार्य दिवसों में पांच मार्च तक सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक किए जाएंगे। कृषकों को अधिक सशक्त तथा पंजीयन कराने के लिए संस्थाओं अथवा डाटाएंट्री ऑपरेटर पर निर्भरता समाप्त करने के उद्देश्य से तथा उपरोक्त पंजीयन केन्द्र के अतिरिक्त कृषकों के पास पंजीयन कराने के लिए स्वयं के मोबाईल अथवा कंप्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार एमपी ऑनलाईन कियोक्स पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोक्स, लोकसेवा केन्द्र पर एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सावयर कैफे पर पंजीयन की 50 रुपए शुल्क के साथ व्यवस्था रहेगी।