भिण्ड, 16 फरवरी। देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेकर गोहद लौटी कु. सोनम तोमर के स्वागत के लिए लोगों की कतार लगी। इस कड़ी में ग्वालियर रेलबे स्टेशन से ही स्वागत की होड़ सी लगी रही। गांव पहुंचने पर वहां महिला-पुरुष और युवाओं मे भारी जोश देखने को मिला।
कु. सोनम पुत्री अजब सिंह तोमर निवासी ग्राम तुकेड़ा ने बताया कि मेरे पिताजी की तमन्ना थी कि वो देश सेवा करें पर युवा अवस्था में एक हादसे में पिताजी ने अपना दाय हाथ गवां देने की वजह से वो अपना सपना पूरा नहीं कर सके। ऊपर से परिवार के भरण पोषण के लिए एक हाथ से खेती किसानी का काम करते हुए अपने सपने को अपने दिल में दबाये रहते थे। ऐसे में मेरी माँ शशि तोमर भी मुझे दो माह की उम्र की छोड़कर चल बसीं। तो पिताजी की और भी व्यस्तता बढ़ गई, तदुपरांत पिताजी ने हम चारों बहिन-भाईयों की परवारिश की और अपना सपन साकार करने का जूनून हम सभी बहिन भाईयों मे देखा, पिताजी की मेहनत का ही परिणाम है कि मेरे दोनों बड़े भाई राममिलन तोमर व हरिशंकर सिंह आर्मी में जॉइन होकर देश सेवा कर रहे हैं, मेरी बड़ी बहन शिवानी तोमर ने हमारा साथ दिया और पिताजी की प्रेरणा से मैंने दौड़ का प्रयास गांव से शुरू किया ओर गांव में सेना की भर्ती की तैयारी करने वाले लड़कों के साथ दौडऩा शुरू किया तो समाज के लोगों को अच्छा नहीं लगता था। तो पिताजी ने ग्वालियर स्थित श्रीराम डिफेंस अकेडमी मे जाने को कहा, जिस पर जाकर प्रयास किया, वहीं से जीवाजी क्लब की तरफ से इंदौर में हुई प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रदेश में पहला स्थान हांसिल किया। जिसका श्रेय श्रीराम डिफेंस एकेडमी के रामराज सिंह तोमर, कामाख्या क्लब के संजू परमार व दोनों भाई, पिताजी, दादा को दिया है। बेटी की सफलता पर सभी इष्टमित्र बेटी के साथ-साथ परिजनों को बधाई देने घर पहुंच रहे हैं, गांव में खुशी मनाकर लड्डू बांट रहे हैं।