भिण्ड, 16 फरवरी। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में एसव्हीआरएस महाविद्यालय अड़ोखर में रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 142 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिनमें से मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु 41 मरीजों को चिन्हित कर ग्वालियर रवाना किया गया। शिविर में प्राचार्य डॉ. अवधराज सिंह तोमर, प्रो. रामानंद शर्मा, प्रो. इकबाल अली, डॉ. लोकेन्द्र सिंह चौहान, विजय प्रकाश शर्मा, सेवाराम वर्मा, राममोहन शर्मा, डॉ. आरके श्रीवास्तव, प्रो. एसएस सोलंकी, प्रो. बीएस कुशवाह, हरिराम, प्रदीप, मलखान आदि उपस्थित रहे।