भिण्ड, 14 फरवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में 16 फरवरी को शाम चार बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में धनवन्तरी कॉम्पलेक्स में स्थित दुकान, आवास आवटियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए सचिव जिला रोगी कल्याण समिति भिण्ड ने बताया कि बैठक में धनवन्तरी कॉम्पलेक्स में स्थित दुकान, आवास आवटियों की किराया बसूली एवं मेंटेनेंस आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में सदस्यों से निधारित स्थान एवं समय पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम कल
भिण्ड। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन 16 फरवरी को निराला रंग बिहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे संत रविदास जयंती समारोह में संतों का सम्मान, संत रविदास के भजन एवं उनके संबंध में विचार व्यक्त किए जाएंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण आयोजित किया जाएगा।