आलमपुर में सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल का होगा निर्माण

भिण्ड, 13 फरवरी। सेवानिवृत कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी के प्रयास के पश्चात राज्य शासन ने आलमपुर कस्बे में स्थित सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल का निर्माण कराया जाएगा।
सेवानिवृत कमिश्नर महेश चन्द्र चौधरी ने रविवार को अपने गृह नगर खिरिया में स्थानीय पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर आलमपुर कस्बे में सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल निर्माण की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री चौहान ने सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर 1.93 करोड़ रुपए की लागत से स्टॉप डैम एवं पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी है। जल्द ही राज्य सरकार द्वारा टेंडर प्रक्रिया कराकर खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल का निर्माण कराया जाएगा। आलमपुर कस्बे में स्थित सोनभद्रिका नदी के खिरिया घाट पर स्टॉप डैम एवं पुल का निर्माण होने के पश्चात जहां भूजल स्तर बढ़ेगा, नदी के आस-पास जिन किसानों की भूमि है उन किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। तो वहीं पुल का निर्माण होने के उपरांत खिरिया, भांपर, बिशेपुरा सहित करीब एक दर्जन गांव के लोगों को खिरिया होते हुए सीधे आलमपुर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।