भिण्ड, 29 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक योजना कार्यक्रम के तहत गोरमी मण्डल के बूथ क्र.71 की बूथ समिति की बैठक का आयोजन नगर के वार्ड क्र.सात स्थित यादव मोहल्ला में किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मेहगांव नप की पूर्व अध्यक्ष ममता भदौरिया एवं विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की।
मुख्य अतिथि पूर्व नप अध्यक्ष ममता भदौरिया ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना से पार्टी के संगठन के विस्तार के साथ-साथ पार्टी का जनाधार समाज के हर वर्ग में बढ़ेगा, हम सब कार्यकर्ता जिस बूथ पर जा रहे हैं, वहां हम सबको केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी समाज के हर वर्ग को देना है। जिन लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे हितग्राहियों का हम सबको सम्मान करना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने बूथ विस्तारक योजना की जानकारी विस्तार से बताई एवं कार्यकर्ताओं से बूथ पर जाकर पूरी ताकत से ऐसी मजबूत बूथ समितियों का गठन करने की अपील की जो पार्टी की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें एवं पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम हम सबको अब बूथ स्तर तक मनाना है, ऐसी हमारी तैयारी होना चाहिए।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य एवं आभार बूथ अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने व्यक्त किया। बैठक में नगर केन्द्र के विस्तारक पटेल यादव, आईटी एक्सपर्ट विजय कुशवाहा, स्थानीय प्रबंधक दिनेश यादव, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव, भानु यादव, गब्बर सिंह तोमर, वीरू दीक्षित, बीटू यादव, बल्देव यादव, सूरतराम यादव, अंगे यादव, अरविंद जैन, उज्ज्वल कटारे आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।