सिंध नदी में नाव पलटने दो बच्चे लापता, 10 लोगों को सुरक्षित निकाला

भण्डारा खाकर लौट रहे नाव में सवार लोग

भिण्ड, 28 जनवरी। रौन तहसील के ग्राम हिलगवां एवं तहसील भिण्ड ग्राम टेहनगुर के मध्य सिंध नदी में शुक्रवार की देर शाम को भण्डारा खाकर वापस लोट रहे लोगों की नाव पलट गई। नाव में 12 व्यक्ति सवार थे। जिनमें 10 व्यक्तियों को ग्रामीणों द्वारा नदी से सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं दो व्यक्ति लापता हैं, जिनके रेस्क्यू हेतु होम गार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम दो बोट सहित स्पॉट पर पहुंच गई है। एडीएम एवं एएसपी भी मौके पर मौजूद हैं।


जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र के कुछ लोग थाना नयागांव के टेहनगुर में भण्डारा खाने आए थे। बापिस लौटते समय नाव नदी में पलट गई। जिसमें एक लड़का और लड़की अभी तक नहीं मिले हैं। परिजनों की पुष्टि के अनुसार लापता लोगों में द्रौपती पुत्री सुखड़ी बघेल उम्र 16 साल निवासी हिलगवां थाना रौन एवं ओम पुत्र सुभाष बघेल उम्र 13 साल निवासी मिर्जापुर उप्र के रूप में हुई है। शेष अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।