कोरोना समाप्ति हेतु रोटरी क्लव ने किया सुंदर काण्ड पाठ

भिण्ड, 15 जनवरी। वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर का जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है, उसके निवारण हेतु जन सामान्य भी विभिन्न तरीके अपना रहे हैं। इसी क्रम में रोटरी क्लव भिण्ड द्वारा गत दिवस रोटरी भवन पर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया, तथा इष्टदेव से आरधना की गई कि वे इस विकराल महामारी समस्या से निजात दिलाएं। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ एवं असिस्टेंट गवर्नर एडवोकेट अटलविहारी टांक ने रोटरी क्लब की जानकारी एवं कार्ययोजना पर प्रकाश डाला एवं संगठन द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अटलविहारी टांक, क्लब अध्यक्ष शियाशरण गुप्ता, सचिव डॉ. हिमांशु बंसल, निर्मल चंद्र अग्रवाल, महेन्द्र जैन, पिंकी जैन, अरुण गुप्ता, सुनील अग्रवाल, फूलजी अग्रवाल, भूताजी, डॉ. प्रभात उपाध्याय, एडवोकेट शरदचन्द्र त्रिपाठी, रामानंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।