गहोई वैश्य सभा की आम बैठक कल

भिण्ड, 14 जनवरी। स्थानीय महावीर गंज शिवाजी नगर स्थित राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन के मुख्य सभागार में गहोई वैश्य सभा द्वारा गहोई दिवस पर 16 जनवरी रविवार को दोपहर दो बजे से सामाजिक विकास हेतु आम बैठक की अध्यक्षता मुन्नालाल चपरा करेंगे। सचिव कवि अंजुम मनोहर ने स्वजातीय बंधु से कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए यथा समय उपस्थित होकर सामाजिक विकास हेतु योगदान देने का आह्वान किया है।

पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

भिण्ड। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिले के समस्त सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि जिले में पात्र परिवार एवं सदस्यों को रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
शासन निर्देशानुसार समस्त पात्र हितग्राहियों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के विके्रताओं से एवं सेवा सहकारी समितियों एवं विपणन सहकारी समितियों के शासकीय उचित मूल्य की दुकानो के विक्रेताओं के माध्यम से निकायवार शेष रहे सदस्यों की ई-केवाईसी पीओएस मशीन से 25 जनवरी तक कराया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।