मसूरी से पीपरी तक पावन खिण्ड दौड़ प्रतियोगिता आज

भिण्ड, 14 जनवरी। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत शहीदों की याद में जिले के ग्राम मसूरी से ग्राम पीपरी तक आठ किमी पावन खिण्ड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी शनिवार को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं के लिए पुरस्कार भी रखे गए हैं।
जानकारी देते हुए अमित भदौरिया एवं रिंकू नरवरिया ने बताया कि श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज दंदरौआ धाम के मुख्य आतिथ्य में फ्रेण्डस ऑफ एमपी यूएसए, जेकेजी फाउण्डेशन एवं महाकाली समिति भिण्ड के संयोजन में सेवा भारती भिण्ड द्वारा शहीद दुर्जन सिंह परिहार, शहीद रणवीर सिंह भदौरिया, शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया की स्मृति में पावन खिण्ड दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 15 जनवरी को सुबह नौ बजे से किया जाएगा। यह दौड़ शहीद रणवीर सिंह भदौरिया के गांव मसूरी से शहीद सुल्तान सिंह नरवरिया के गांव पीपरी तक आठ किमी की होगी। दौड़ में शामिल होने के लिए कोई पंजीयन शुल्क नहीं है, पंजीयन 15 जनवरी को दौड़ स्थल पर ही निशुल्क किया जाएगा। दौड़ के समापन पर पीपरी गांव में इसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपए, द्वितीय प्रतिभागी को 5100 रुपए तथा तृतीय आने वाले प्रतिभागी को 3100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।