क्रिकेट टूर्नामेंट में ईटोंदा एवं दबोह टीम के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला

अखदेवा और मिहोना टीम के बीच दूसरा मुकाबला

भिण्ड, 02 जनवरी। लहार तहसील के ग्राम नरौल में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला अखेदवा एवं दबोह के बीच हुआ। जिसमें अखदेवा के कप्तान सचिन दुबे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मिहोना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 51 रन बनाण्, 10 ओवर में अखदेबा ने 51 रन का पीछा करते हुए सलामी जोड़ी ने पोबरप्लेय खत्म होने तक 49 रनों की साझेदारी की। सोमेन्द्र दुबे ने 30 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें दो छक्के ओर दो चौके शामिल हैं। साथी रमन दुबे ने सधी हुई पारी खेलते हुए नाबाद 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं। अखदेबा ने चार ओवर में लक्ष्य को हासिल किया और आठ विकेट से मुकाबले को जीता। इसके बाद दूसरा मुकाबला इटौंदा एवं दबोह के बीच में हुआ, जिसमें इटौंदा कप्तान संजय शर्मा एवं दबोह कप्तान के बीच सिक्के को उछाला गया। जिसमें इटौंजा कप्तान ने टॉस को जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं इटौंदा टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट खोकर 67 रन बनाए, जिसमें मुकेश चौधरी द्वारा 13 गेंदों में दो शानदार छक्के, एक चौके की मदद से 25 रन बनाए। मुकेश चौधरी इस मैच के मेन ऑफ द मैच रहे। दबोह टीम द्वारा 10 ओवर में 62 रन बनाए, जिसमें दबोह टीम को पांच रन से इटोंदा टीम से शिकस्त खानी पड़ी।