नगर की सड़कों पर फेक दिया जाता है कचरा
भिण्ड, 30 दिसम्बर। नगर परिषद मिहोना अधिकारी की लापरवाही से नगर के मुख्य मार्ग लहार रोड पर कचरा फेंक दिया जाता है, इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर की मुख्य सड़कों पर सफाई कर्मचारी द्वारा नगर का सारा कचरा उठा करके सड़कों के किनारे ढेर लगा दिए जाते हैं, जबकि मिहोना नगर से लगभग तीन किमी दूर जेतपुरा रोड पर कचरा घर बना हुआ है, वहां नहीं डाला जाता कचरा, डीजल की बचत करना मुख्य धंधा बनता जा रहा है।
नगर में रहने वाली आबादी को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है व आवागमन करने वाले राही गीरों को दुर्गंध (सड़ांध) आने से नगर मे बीमारी फैलने की आशंका है, ऐसी परिस्थिति के चलते नगर परिषद सीएमओ एवं प्रशासक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। नगर के लहार रोड पर बना नाला उसी के ऊपर सारा का सारा कचरा फेंक दिया है, नगर के बाहर तीनों मुख्य मार्गों के आस-पास कचरे के ढेर लगा दिए जाते हैैं। नगर के लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, नगर के चारों ओर सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, इधर नगर परिषद सीएमओ स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।
इनका कहना है-
परिषद की कार्यकाल में अध्यक्ष व पार्षद ध्यान रखते थे, जिस दिन से परिषद भंग हुई है उस दिन से कोई भी देखने वाला नहीं है।
डॉ. वीरेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद
मिहोना नगर तो अनाथ है, कोई सुनता-बुनता नहीं है, ना ही कोई काम सही से समय पर नहीं हो रहे हैं और कचरे के ढेर तो गली और मोहल्लों में लगे ही रहते हैं।
रामविनोद शर्मा, स्थानीय निवासी