भिण्ड, 30 दिसम्बर। सुशील कुमार पुत्र भजोरे निवासी रोशंगपुर थाना ऐना, जिला औरैया उत्तर प्रदेश ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम परा में उसकी पत्नी के नाम जमीन है। उस पर गांव के ही डिल्लीराम बघेल पुत्र बलवंत सिंह बघेल जबरन निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जबकि उक्त जमीन पर एसडीएम द्वारा स्थगन आदेश दिया जा चुका है।
आवेदन में कहा गया है कि उसकी पत्नी साधना देवी एवं उनकी बहिनें श्रीमती कंचन श्रीमती रानी श्रीमती आरती श्रीमती नीलम के नाम ग्राम परा परगना अटेर, जिला भिण्ड में पुस्तैनी जमीन है। उक्त जमीन डिल्लीराम बघेल आदिक के संयुक्त खाते की भूमि है। उक्त भूमि पर डिल्लीराम बगैरह ने बिना कोई बटवारा कराए तथा बिना सीमांकन के अपने हिस्से की जमीन से अधिक भूमि पर दुकानों का निमार्ण कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उक्त निर्माण को रुकवाने उसकी पत्नी एवं उनकी बहिनों द्वारा दायर प्रकरण के क्रम में एसडीएम अटेर द्वारा यथा स्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश जारी किया गया है। बावजूद इसके उक्त लोगों ने निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने अटेर थाना प्रभारी को स्थित पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है-
कोर्ट के स्टे के बाद मैंने काम रुकवा दिया था, अगर फिर से काम शुरू किया गया है तो मैं दिखवा लेता हूं।
संजय इक्का, टीआई अटेर