पौधों की सुरक्षा के लिए लगाए ट्री गार्ड बने घरों के गार्ड

भिण्ड, 29 दिसम्बर। नगर परिषद फूफ द्वारा हर साल हाईवे के किनारे पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले सैकड़ों पौधे लगाए जाते रहे हैं। लेकिन आज तक कोई भी पौधा पूर्ण रूप से बड़ा नहीं हो पाया है।
पेड़ों के बड़े होने से पहले ही या तो उन्हें जानवर खा जाते हैं या नियमित रूप से रखरखाव ना होने की वजह से वह खड़े-खड़े सूख जाते हैं। इसकी एक मुख्य वजह यह भी है की फूफ नगर परिषद द्वारा पेड़ों की सुरक्षा के लिए हर साल ट्री गार्ड लगाए जाते रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पेड़ों को खाद पानी देना तो दूर वल्कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगे ट्री गार्ड भी उखाड़ ले जाकर अपने निजी भवनों के द्वार पर होमगार्ड के रूप में उपयोग किए जा रहा है। जिससे खुले पेड़ होने की वजह से जानवर उन्हें चट कर जाते हैं साथ ही सरकारी संपत्ति को भी हानि पहुंचाकर अपराध किया जा रहा है।