भिण्ड, 29 दिसम्बर। श्रीधाम अयोध्या से पधारे मज्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी के शिष्य डॉ. राघवाचार्य जी महाराज द्वारा शहर के वायपास रोड स्थित संस्कृति गार्डन में श्रीराम कथा का वाचन किया।
इस अवसर पर सेवा निवृत्त न्यायालयीन कर्मचारी विजय शर्मा दैपुरिया एवं न्यायालयीन कर्मचारी रामवरन सिंह कुशवाह ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कथा वाचक डॉ. राघवाचार्य जी महाराज ने आध्यामिक चर्चा करते हुए उनसे कहा कि मानव के लिए आध्यात्म बहुत ही जरूरी है। आध्यात्म सीधा ईश्वर से जोड़ता है और इसी से मनुष्य का उद्धार होता है। राघवाचार्य महाराज ने विजय शर्मा से कहा कि वे न्यायालय से सेवानिवृत्त हो चुके हैं अब आपको आध्यात्म की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।