भाकियू के प्रतिनिध मण्डल ने कलेक्टर, एसपी से की मुलाकात

– जिले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया

भिण्ड, 14 अक्टूबर। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर और एसपी से भेंट कर जिले की समस्याओं से अवगत कराया। सभी ने नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत कर सकारात्मक कार्यों में सहयोग का भरोसा दिया।
प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि भिण्ड जिले में किसानों, बेरोजगारों को चंबल बेहड़ की भूमि को समतल कर कृषि एवं उद्योग के लिए आवंटित की जाए, शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटावाया जाए, मालनपुर उद्योगों में भिण्ड जिले के निवासियों को रोजगार दिया जाए, भिण्ड-ग्वालियर रोड को फोर या सिक्स लेन शीघ्र बनाया जाए, जिलेभर के माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, बाड़ पीड़ित किसानों को मुआवाजा दिया जाए।
प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय किसान यूनियन के राज्य सलाहकार एडवोकेट नरेन्द्र चौधरी, राज्य प्रचार प्रमुख विष्णु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश दुवे, संभागीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष जयराज सिंह राणा, हरेन्द्र सिंह लोधी, गोकुल सिंह तोमर, निरपत सिंह खटाना, महेन्द्र सिंह तोमर, जसराज सिंह तोमर, श्रीभगवान शर्मा, एडवोकेट गौरव भारद्वाज आदि शामिल रहे।