भिण्ड, 14 अक्टूबर। शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बस स्टैण्ड पर सुभाष चौराहे के पास एक 5 वर्षीय बच्चा मिला है, जो परिजन का साथ छूटने से घर का रास्ता भटक गया था। जिसे डालय-112 की मदद से परिजनों के सुपुर्द किय गया।
जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में रविवार की शाम 5:31 बजे सूचना मिली कि सुभाष चौराहे के पास एक 5 वर्षीय बच्चा मिला है। जिस पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक अनिल भदौरिया एवं पायलेट गौरव कुमार ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को संरक्षण में लिया। डायल-112 जवानों ने बच्चे को एफआरव्ही वाहन से साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्चे के परिजन उसे ढूंढते हुए मिले, जिन्हें बच्चे द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।