भिण्ड, 14 अक्टूबर। न्यू फ्यूचर कॉन्वेंट स्कूल लहार में बच्चों को गुड-टच और बैड-टच की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एडवोकेट संजीव नायक ने बच्चों को सरल भाषा में अच्छे और बुरे स्पर्श के बीच का अंतर समझाया तथा आत्म-सुरक्षा के प्रति सजग रहने के उपाय बताए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना था। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका ज्योति रायकवार, केशव बाथम सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।