हर घर तिरंगा, घर-घर अभियान के तहत निकाली तिरंगा रैली

– एनएसएस छात्रों ने दिया तिरंगा और स्वच्छता का संदेश

भिण्ड, 14 अगस्त। शहर की शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शहर में रैली निकालकर तिरंगा और स्वच्छता का संदेश नागरिकों को दिया गया। रैली प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशन और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में निकाली गई।
हर घर तिरंगा, घर-घर स्वच्छता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारों के साथ उत्कृष्ट विद्यालय के गेट से प्रारंभ होकर जिला चिकत्सालय, खण्डा रोड, शास्त्री चौराहे होते हुए स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा स्वच्छता हम सबकी व्यक्तिगत नैतिक जिम्मेदारी है। हम अपना परिवेश स्वच्छ रखें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और आजादी का प्रतीक है, इसका सम्मान करें। रैली से पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्कूल प्रांगण में श्रमदान कर साफ- सफाई की और स्वच्छता का संकल्प लिया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित, जयश्री कुशवाह, सोनी भदौरिया, शिम्पी राय, सुनीता गौतम, यशपाल तोमर, गौरव गर्ग, संघप्रिय गौतम, पीटीआई, सुरेन्द्र बघेल सहित समस्त स्टाफ एवं एनएसएस के छात्र दिनेश राठौर, काजल, राहुल, मोनिका, कृष्णा, अवंतिका, नंदनी, वंदना, नाजिया, अनुराग आदि उपस्थित रहे।