तिरंगा हमारी शान है, हर भारतवासी की पहचान है : शर्मा

– जन शिक्षण संस्थान ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली रैली

भिण्ड, 14 अगस्त। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा निदेशालय जन शिक्षण संस्थान के निर्देशानुसार बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त करना था। रैली कार्यक्रम में संस्थान के प्रशिक्षार्थियों, प्रशिक्षकों एवं स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने अपने-अपने घरों एवं संस्थान परिसर में तिरंगा फहराकर देश प्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उन्होंने सभी को आह्वान किया कि 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और देश की अखण्डता में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे, योगेन्द्र सिंह तोमर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, संतोष गुर्जर, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, जयप्रकाश, प्रशिक्षक मिथलेश सोनी, अख्तरी बेगम, अदिति पोरवाल एवं 72 छात्राएं उपस्थित रहीं।