भिण्ड, 14 अगस्त। जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ब्लॉक मेहगांव में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग के तीसरे चरण में ग्राम देवरी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शासकीय विद्यालय परिसर से हुआ। जो ग्राम की प्रमुख गलियों, मोहल्लों और बस्तियों से होते हुए पुन: विद्यालय में संपन्न हुई।
छात्र-छात्राओं के हाथों में लहराते तिरंगे और जोशीले नारों ने पूरे क्षेत्र में देश प्रेम का भाव जागृत कर दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राएं और ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घरों और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि राष्ट्र की एकता, अखण्डता और स्वतंत्रता की रक्षा में सदैव योगदान देंगे। इसी क्रम में मप्र जन अभियान परिषद विकासखण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि हमें स्वच्छता को अपने स्वभाव में एवं संस्कार का अभिन्न अंग बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए हमें अपने साथ-साथ दूसरों को भी जागृत करते रहना चाहिए। भारतीय संविधान के प्रत्येक व्यक्ति को तिरंगा फहराने का मौलिक अधिकार है। उपस्थित जन समुदाय को हर घर तिरंगा फहराने का महत्व बतायाए आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम सभी को बढ-चढकर हिस्सा लेना चाहिए। अपने हर घर में तिरंगा लहराना और घर को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, विद्यालय प्रधान अध्यापक गिर्राज शर्मा, विशंभर सिंह नरवरिया, बृजेश शर्मा, मुकेश कर्ण, देवेन्द्र राजे, सुनीता व्यास, कुसमा देवी, राहुल, बृजेश, शुभम कटारे प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे।